Skip to content Skip to footer

सपने देखने के शुभ व् अशुभ फल

Sapne dekhne

सपने आना एक ऐसी चीज है जो हर मनुष्य के साथ होती है और सपने में कई बार आप ऐसी चीजें देखते हैं जिसे देखने से आपको ख़ुशी मिलती है तो कई बार आपको डरावने सपने भी आ जाते हैं। ऐसा माना जाता है की मनुष्य के दिमाग में जो चीजें चल रही होती है अधिकतर वो बातें मनुष्य सपने में देखता है लेकिन कई बार ऐसा भी होता है की आपको कुछ अलग से दिखाई देने लगता है। जैसे की कई बार आपको किसी की शादी दिखाई देती है तो कई बार मौत, कई बार आप फूलों को देखते हैं तो कई हँसते या रोते हुए, आदि।

ऐसे में यदि आपको सपने में अलग अलग चीजें दिखाई देती है तो उन सभी चीजों के शुभ व् अशुभ फल भी होते हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको सपने में कौन सी चीज या घटना दिखाई देने का क्या मतलब होता है उसके बारे में आपको बताने जा रहे हैं। लेकिन उससे पहले जानते हैं क्या आपके द्वारा देखे गए सपने पूरे होते हैं या यह सिर्फ कल्पना मात्र ही हैं। क्या आप भी यह जानने के लिए उत्सुक हैं यदि हाँ तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें।

क्या सपने सच होते हैं?

ऐसा माना जाता है की यदि आप सूर्योदय से कुछ समय पहले यानी की ब्रह्म मुहूर्त में कोई सपना देखते हैं तो वह सपने जल्द से जल्द पूरा होता है। इसके अलावा रात्रि के पहले पहर में देखे गए सपने एक साल में पूरे हो सकते हैं तो वहीँ रात्रि के दूसरे पहले में देखे गए सपने छह महीने में पूरे हो सकते हैं, साथ ही रात्रि के तीसरे पहर में देखे गए सपने तीन महीने में पूरे होने की आशा होती है वहीँ रात के चौथे पहर में देखने गए सपने की एक महीने के अंदर की पूरे होने की आशा होती है।

लेकिन यदि आप दिन में कोई सपने देखते हैं, बिमारी में आपको अलग अलग सपने आते हैं तो इन सपने पर विश्वास नहीं किया जा सकते हैं। क्योंकि जब आप पूरी तरह से स्वस्थ हो और आपने मन में शंका या चिंता नहीं हो उस दौरान देखे गए सपने के पूरे होने की सम्भावना अधिक होती है। इसके अलावा कई लोगो को हमेशा बुरे ही सपने आते हैं तो ऐसे लोगो को गायत्री मन्त्र का जाप करने के साथ दान धर्म का काम करना चाहिए ताकि उन्हें बुरे सपनों से निजात मिल सकें।

स्वप्न देखने के शुभ व् अशुभ फल

स्वप्नस्वप्न का शुभ व् अशुभ फल
आकाश की और उड़नालम्बी यात्रा का योग होता है
बादल दिखनातरक्की होना
बाग़ फुलवारी दिखनाख़ुशी प्राप्ति का संकेत होता है
शीशे में अपने आप को देखनास्त्री से प्रेम होना
आग देखनापित्त सम्बन्धी समस्या होना
अस्त्र दिखाई देनादुःख निवारण होना
ऊंचाई से गिरनाहानि होना, कष्ट होना
सिर के कटे बाल देखनाकर्ज से छुटकारा मिलना
पानी पीनाव्यापार में लाभ होना
हरी तरकारी देखनाख़ुशी आने का संकेत
आम का वृक्ष देखनासंतान प्राप्ति होना
अपमान देखनाआपकी चिंताओं का दूर होना
अपने आप को मृत देखनाआपकी उम्र का लम्बा होना
अपने आप को किसी औरत से गले मिलते हुए देखना यानी आलिंगन होनाधन प्राप्ति का योग
सफ़ेद बाल दिखाई देनाआपकी उम्र का लम्बा होना
छाती देखनास्त्री का वश में होना
जहाज देखनादूर की यात्रा का योग होना
जवाहरात देखनाआशाओं का पूर्ण होना
पहाड़ पर चढ़नाउन्नति होना
ऑपरेशन देखनादुःख आने का संकेत
मेहमान को देखनाविपत्ति का संकेत यानी परेशानी आने का संकेत
अँधेरा दिखाई देनादुःख आना
अपनी शादी देखनासंकट आना
अपने आप को आवारा भटकते हुए देखनानौकरी मिलने का संकेत
किसी और या अपने आप को आत्महत्या करते हुए देखनालम्बी आयु होना
आंवला देखनापेट सम्बन्धी समस्या होना
आलू देखनामुसीबत आना
इमली का पेड़ देखनास्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या होना
बड़ी इमारत देखनाधन में बरकत या तरक्की होने की सम्भावना बढ़ना
आकाश से गिरनामानहानि होना चिंता बढ़ना
छिपकली देखनाअचानक से धन लाभ होना
चावल खाते हुए देखनाशुभ समाचार आना
चाक़ू देखनादुःख का निवारण होना
नदी में तैरते हुए देखनाकष्ट का दूर होना
चन्द्रमा का दिखनाप्रतिष्ठा प्राप्त होना
जुआ खेलनाव्यापार में लाभ होना
लड़ाई करनाप्रसन्नता होना
झंडा देखनाधर्म की वृद्धि होना / धन की प्राप्ति होना
स्त्री प्रसंगधन की प्राप्ति होना
हँसता हुआ देखनारंज यानी दुःख या शोक होनारंज यानी दुःख या शोक होना
रोते हुए देखनाप्रसन्नता की प्राप्ति होना
पान खानासूंदर स्त्री का मिलना
फूल देखनाप्रेमी का मिलना
शरीर में पाखाना (दस्त) लगनाधन की प्राप्ति होना
बारात देखनादुःख शोक होना
घोड़े पर चढ़नाव्यापार में उन्नति होना
चौकीदार देखनाधन आगमन का संकेत
चट्टाने देखनाकार्यपूर्ति होना
चरखा देखनाआर्थिक लाभ होना
बुखार या किसी बीमारी से पीड़ित देखनास्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या से छुटकारा मिलना
छींकनाकार्य में रुकावट आना
मुर्गी देखनास्त्री से मिलाप होना
स्वयं को भूखा देखनायात्रा में लाभ योग होना
मुर्दे को हँसते हुए देखनाफ़िक्र और चिंता का होना
मुर्दे को रोते हुए देखनाकष्ट से छुटकारा मिलना
महल देखनाकष्ट से छुटकारा मिलना
मंदिर देखनाइच्छा प्राप्ति का संकेत
भाषण देना और सुननावाद विवाद बढ़ना
बर्फ देखनाकिसी आपके प्रिय से मिलाप होगा
भिखारी देखनायात्रा करनी पड़ेगी
भूकंप देखनामान सम्मान और उन्नति मिलेगी
माली को देखनाख़ुशी मिलेगी
मिठाई खानामान सम्मान मिलना
बाढ़ देखनाधन हानि होना
बिच्छू देखनाचिंता बढ़ना
बन्दूक देखनासंकट आने का संकेत
बूढी औरत को देखनादुःख की प्राप्ति होना
बर्फ को गिरते हुए देखनाधन हानि होना और रोग आने का संकेत
बकरी देखनाशुभ समाचार मिलना या फिर यात्रा का योग बनना
बिल्ली देखनालड़ाई होने का संकेत
फव्वारा देखनाचिंता दूर होगी
फांसी देखनाजीवन में नए मोड़ आना
बंदर देखनारोग व् चिंता होने का संकेत
बादाम दिखाई देनास्वास्थ्य लाभ होना
बारिश देखनाबिमारी व् लड़ाई होने का संकेत
पहलवान देखनास्वास्थ्य में लाभ होना
पशु देखनाव्यापार में लाभ होना
परीक्षा में अपने आप को देखनाकिसी कठिन काम में सफल होने का संकेत
पुल देखनासफल यात्रा होने का संकेत
पुजारी देखनाधार्मिक कार्यों में रूचि बढ़ना
पटाखे देखनाधन लाभ का संकेत
प्रेत देखनाशुभ ही शुभ होगा
प्यासा होनाकार्य में बाधा आने का संकेत
पपीता देखनाधन लाभ होना
पतंग देखनापरेशानी का बढ़ना
पानी में डूबनापरेशानी का बढ़ना
किसी को मल करते हुए देखनाकष्ट आना
पहाड़ पर चढ़नाधन में बरकत व् तरक्की होना
पहाड़ से उतरनाधन हानि होना
पत्थर देखनाकठिनाई आना
पेड़ पर चढ़नामान प्रतिष्ठा बढ़ना और तरक्की होना
नंगा देखनाकष्ट आने का संकेत
नाख़ून काटनारोग व् दुःख से मुक्ति मिलना
नाग देखनासुख की प्राप्ति होना
न्यायलय देखनाझगडे में सफलता मिलना
दर्जी देखनाकाम का बिगड़ना
दूकान भरी देखनाधन लाभ होना
दूकान खाली देखनाधन हानि होना
दुश्मन देखनाहानिकारक परिणाम मिलेगा
दांत गिरते देखनास्वास्थ्य लाभ होना
दांत उखाड़नाधन लाभ होना
दक्षिणा देनाकिसी शुभ कार्य का संपन्न होना
धुआं देखनाकष्ट प्राप्ति होना
धूल देखनायात्रा करनी पड़ेगी
धोबी देखनासफलता प्राप्त होना
देवी देवता को देखनाख़ुशी की प्राप्ति होना
दौलत देखनासंतान सुख की प्राप्ति होना
दरिया में नहानारोग निवारण होना
दरिया में डूबनाकष्ट बढ़ना
दवाई पीनारोग से निजात मिलना
दूध पीनाख़ुशी की प्राप्ति होना
दही खानालाभ व् तरक्की होना
दीवार से गिरनाधन हानि होना
त्रिशूल देखनासौभाग्य में वृद्धि होना
तलवार देखनाशत्रु पर विजय प्राप्त होना
गाय का थन देखनाधन प्राप्ति और कल्याण होगा
दरवाज़ा बंद देखनाधन हानि होना
थप्पड़ खाते हुए देखनाशुभ होना
तोता देखनाधन लाभ होना / कष्ट से छुटकारा मिलेगा
थूक देखनापरेशानी का बढ़ना
तेल या तेल की धार देखनाअप्रिय घटना घटने का संकेत
ताश खेलनापडोसी से मनमुटाव होना
तूफ़ान देखनापरेशानी का बढ़ना
ताला बंद देखनाकाम में रुकावट होना
तितली देखनाप्रेम सम्बन्ध में सफलता प्राप्त होना
तीर्थ देखनाधार्मिक रूचि बढ़ना
तांगा देखनाझगड़ा होने का संकेत
ताली बजानाख़ुशी मिलना
तपस्वी देखनाशांति मिलेगी
ढोलक बजानाकिसी से मुलाक़ात होगी
तीर मारनाख़ुशी मिलेगी
डॉक्टर को देखनारोग होने का संकेत
हवाई जहाज देखनायात्रा में रुकावट आना
झाड़ू देखनानुकसान होना
टेलीफोन पर बात करनाशुभ समाचार मिलने का संकेत
डोली देखनामुराद का पूरा होना
डाकिया देखनाकोई न कोई समाचार मिलने का संकेत
डर कर भागनाकष्ट से छुटकारा मिलेगा
साइकिल चलानाकार्य का सिद्ध होना
जेब काटते हुए देखनाधन हानि का संकेत
ठग का मिलनाधन हानि का संकेत
लड़ाई देखनागहरी मित्रता होगी
शिकार करनाइच्छा सम्पूर्ण होना
वृक्ष काटनाधन हानि का संकेत
जहर खाते हुए देखनापरेशानी का बढ़ना
सांप पकड़नाशत्रु पर विजय प्राप्त होना
सागर देखनाधन में वृद्धि होना
हवालात देखनामान सम्मान की प्राप्ति होना
स्वर्ग की यात्रा देखनालौकिक परलौकिक सुख की प्राप्ति होगी
सोना मिलनाकष्ट आना
सांप देखनाभय व् परेशानी बढ़ना
सांप का काटनाधन लाभ होना
स्वप्न देखने के शुभ व् अशुभ फल

तो यह हैं आपके सपने में जो चीजें दिखाई देती है उनके क्या शुभ व् अशुभ फल होते हैं, यदि आपको भी इनमे से कोई चीज या घटना अपने सपनों में दिखाई देती है तो आपके लिए वो चीज शुभ या अशुभ है उसके बारे में जान सकते हैं।