सप्ताह में सात दिन होते हैं और सातों ही दिन किसी न किसी देवी देवता से जुड़े होते हैं और हर किसी किसी न किसी देवी देवता की पूजा करने का विशेष महत्व होता है। और यदि सही दिन में सही देवी देवता की पूजा की जाएँ तो ऐसा करने से बहुत से फायदे भी मिलते हैं। पूजा अर्चना करने के साथ इन दिनों में अलग अलग व्रत भी किये जाते हैं जैसे की सोमवार के दिन भोलेबाबा के नाम का व्रत किया जाता है तो शुक्रवार के दिन माँ वैभव लक्ष्मी और माँ संतोषी के नाम का व्रत किया जाता है। तो आइये अब इस आर्टिकल में हम आपको सोमवार के दिन व्रत कैसे किया जाता है और सोमवार का व्रत रखने से कौन कौन से फायदे मिलते हैं उसके बारे में बताने जा रहे हैं।
सोमवार का व्रत रखने की विधि
- व्रत वाले दिन व्यक्ति को सुबह समय से उठ जाना चाहिए और नित्य क्रियाक्रम से निवृत हो जाना चाहिए।
- उसके बाद नहा धोकर साफ़ सुथरे कपडे पहकर तैयार हो जाना चाहिए और हो सके तो व्रत करने वाले व्यक्ति को इस दिन सफ़ेद रंग के कपडे पहनने चाहिए।
- फिर आटे को घी में भूनकर उसमे चीनी मिलाकर साथ ही केले के कुछ पीस काटकर डालने चाहिए।
- उसके बाद उस प्रसाद के तीन हिस्से करने चाहिए एक हिस्सा आपको मंदिर लेकर जाना चाहिए, एक हिस्सा लोगो में वितरित करना चाहिए, और एक हिस्सा आपको खाना चाहिए।
- प्रसाद बनाने के बाद आप एक हिस्सा लेकर मंदिर में जाकर भोग लगाएं, शिवलिंग पर जल, बिल्व पत्र, चन्दन, फूल व् फल आदि अर्पित करना चाहिए।
- उसके बाद आप चाहे तो मंदिर में बैठकर ही या फिर घर के मंदिर में आपकर सोमवार व्रत कथा व् आरती करें।
- फिर दोपहर बाद आप भोजन करें या फलाहार करें और उस समय अपना प्रसाद खाएं और सुबह पूजा के बाद ही लोगो में दूसरे प्रसाद के हिस्से को बाँट दें।
सोमवार का व्रत रखने के फायदे
- यदि कोई कुंवारा लड़का या लड़की सोमवार का व्रत मनचाहा वर व् वधु पाने की इच्छा से रखते हैं तो उनकी यह इच्छा जरूर पूरी होती है। लेकिन ध्यान रखें की व्रत पूरी निष्ठां व् विश्वास के साथ रखें।
- शादीशुदा जीवन में आ रही मुसीबतों को दूर करने के लिए शादीशुदा जोड़ा या कोई एक भी यदि इस व्रत को रखता है तो इससे उनकी जिंदगी में खुशहाली को बरकरार रहने में मदद मिलती है।
- घर में कलेश, लड़ाई आदि को दूर करके घर में सुख शांति का माहौल बना रहे इस इच्छा को लेकर भी यदि कोई व्यक्ति सोमवार व्रत करता है तो उसकी यह इच्छा भी पूरी होती है।
- सोमवार का व्रत रखने से आपको लम्बी उम्र, बिमारियों से दूर रहने की शक्ति मिलती है।
- यदि कोई व्यक्ति शनि की दशा से परेशान हैं तो वो भी सोमवार का व्रत रख सकता है क्योंकि सोमवार का व्रत रखने से भोलेबाबा आपको शनि की दशा से बचाने में मदद करते हैं।
- यदि आप किसी भी मन की इच्छा को लेकर सोमवार का व्रत करते हैं तो भी आपको इस व्रत को रखने का फायदा मिलता है और आपके मन की इच्छा पूरी होती है।
सोमवार के व्रत में यह नहीं करें
व्रत रखने वाले व्यक्ति को काले रंग के कपडे नहीं पहनने चाहिए, शिव पूजन करते समय तुलसी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए साथ ही नारियल पानी के साथ शिव पूजा कभी नहीं करनी चाहिए ऐसा करने से आपसे भोलेबाबा नाराज़ हो सकते हैं।
तो यह सोमवार का व्रत रखने की विधि व् सोमवार का व्रत करने से कौन कौन से फायदे मिलते हैं उससे जुडी जानकारी, यदि आप भी अपनी किसी मनोइच्छा को लेकर सोमवार का व्रत करना चाहते हैं तो आप भी कर सकते हैं। ऐसा करने से आपके मन की इच्छा को पूरी होने में मदद मिलती है।
Monday fast benefits